स्वामी ने रिजर्व बैंक गवर्नर को हटाने की मांग की
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मणयम स्वामी ने ब्याज दरें बढ़ाने पर रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है. गिरते रुपये और दूसरी कमजोरियों के चलते यह 2014 मध्य तक टूटने के कगार पर होगी. जाने माने अर्थशास्त्री स्वामी ने आरोप […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मणयम स्वामी ने ब्याज दरें बढ़ाने पर रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा भारतीय अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है. गिरते रुपये और दूसरी कमजोरियों के चलते यह 2014 मध्य तक टूटने के कगार पर होगी.
जाने माने अर्थशास्त्री स्वामी ने आरोप लगाया कि रघुराम राजन के कदम से उनकी विदेशी सोच और अल्पदृष्टि का पता चलता है, उन्हें तुरंत पद से हटा दिया जाना चाहिये. स्वामी ने कहा उनका अर्थशास्त्र वैसा ही है जिसकी वजह से 1920 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी में चली गई. वह एक तरह से रुढीवादी वित्तीय नीति के रास्ते पर चल रहे हैं. ऐसे समय जब निवेश और पूंजी बाजार को मजबूत खुराक की आवश्यकता है, राजन ने निवेशकों का दाम घोंटने का काम किया है. वर्ष 2014 के मध्यतक सरकार भुगतान से डिफाल्ट होने के कगार पर होगी.
स्वामी भाजपा में शामिल होने बाद आज यहां पहली बार पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उनकी जनता पार्टी का पिछले महीने ही भाजपा में विलय हुआ है.देश में सुधारों की नई नीति का आह्वान करते हुये उन्होंने कहा कि देश में केवल 227 अरब डालर का विदेशी मुद्रा भंडार है. इसके साथ ही अल्पकालिक पूंजी के वापस लौटने का भी खतरा है. पार्टिसिपेटरी नोट, हवाला कारोबार हौर रुपये में शार्ट सेलिंग के जरिये घबराहट बढ़ने से ऐसा हो सकता है. उन्होंने कहा कि देश में कोई भी संकट होने की स्थिति में विदेशी मुद्रा बाहर जा सकती है.