गोवा के मंत्री ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर अपने बयान पर मांगी माफी

पणजी : गोवा में दिल्ली की दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर अपने बयान पर उठे विवाद के बाद पर्यटन मंत्री दिलीप पारलेकर ने आज इसके लिए माफी मांग ली. पारुलेकर ने आज रात कहा, ‘मैं अपना बयान वापस ले रहा हूं. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मेरी बात का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 1:01 AM

पणजी : गोवा में दिल्ली की दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर अपने बयान पर उठे विवाद के बाद पर्यटन मंत्री दिलीप पारलेकर ने आज इसके लिए माफी मांग ली. पारुलेकर ने आज रात कहा, ‘मैं अपना बयान वापस ले रहा हूं. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं. मेरी बात का मतलब बलात्कार का समर्थन करना नहीं था.’

पारलेकर ने गुरुवार को आरोपियों को नादान करार दिया था और इस अपराध को मामूली घटना कहकर विवाद खडा कर दिया. उन्होंने कहा था, ‘लडके नादान हैं और उनके खिलाफ अपराध के छोटे मोटे मामले दर्ज हैं. भविष्य में यह नहीं होगा.’ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पारलेकर के बयान के खिलाफ उनका पुतला जलाया.

उधर गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पर्सेकर ने पुलिस विभाग से सोमवार की रात घटी सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में निष्पक्ष जांच शुरू करने को कहा है. गोवा में छुट्टियां मना रहीं दिल्ली निवासी दो युवतियों के साथ सोमवार की रात पांच लोगों ने बलात्कार किया था. बाद में पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version