नयी दिल्ली : पर्यावरण मंत्रालय जल्द ही एक कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहा है जिसके अंतगर्त शहर के स्कूलों में बच्चे पौधे लगाएंगे. विश्व पर्यावरण दिवस के एक दिन बाद गैर सरकारी संगठन ‘साथी’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘हम एक नया कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं जो एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा.
बच्चों को यह समझने की जरुरत है कि प्रकृति क्या है. उन्हें यह समझना होगा कि मनुष्य के बिन प्रकृति और पेड हो सकते हैं लेकिन बिना पेडों के मानव जीवन असंभव है.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम शहरी स्कूल नर्सरी कार्यक्रम के साथ आ रहे हैं. प्रत्येक स्कूल में बच्चों द्वारा हर वर्ष 500-1000 पौधे तैयार किये जाएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘हर बच्चा एक बीज बोएगा. बच्चें यह सीखेंगे कि पेडों की देखभाल कैसे करते हैं.’