समुदायों के बीच विश्वास आंतरिक सुरक्षा के लिए अहम : राहुल
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहाद्र्र और आंतरिक सुरक्षा के लिए समुदायों के बीच विश्वास अत्यंत महत्वपूर्ण है. राहुल ने कहा ‘‘हमें समुदायों के बीच विश्वास की जरुरत है जो अन्य बातों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विश्वास बना रहे. जब आंतरिक विश्वास टूटता […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहाद्र्र और आंतरिक सुरक्षा के लिए समुदायों के बीच विश्वास अत्यंत महत्वपूर्ण है.
राहुल ने कहा ‘‘हमें समुदायों के बीच विश्वास की जरुरत है जो अन्य बातों से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि विश्वास बना रहे. जब आंतरिक विश्वास टूटता है तब शांति बनाए रखने के लिए अन्य दूसरे उपायों की जरुरत होती है.’कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने आज यहां बताया कि राहुल ने इस सप्ताह के शुरु में राज्यों के पार्टी प्रवक्ताओं की एक कार्यशाला में आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान यह बात कही.
कार्यशाला में इस मुद्दे पर पूर्व गृह सचिव जी के पिल्लई और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राधा कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये.