ऑपरेशन ब्लूस्टार के वर्षगांठ पर दो सिख गुटों में झड़प, 6 घायल
अमृतसर :पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 31 वीं वर्षगांठ पर झड़प की खबर सामने आ रही है. स्वर्ण मंदिर परिसर में चरमपंथी सिखों और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कार्यबल के बीच झड़प में 6 लोग घायल हो गये. पुलिस आयुक्त जतिंदर सिंह औलख ने बताया कि लगभग 15 सिख युवक खालिस्तान जिंदाबाद […]
अमृतसर :पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 31 वीं वर्षगांठ पर झड़प की खबर सामने आ रही है. स्वर्ण मंदिर परिसर में चरमपंथी सिखों और शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के कार्यबल के बीच झड़प में 6 लोग घायल हो गये.
पुलिस आयुक्त जतिंदर सिंह औलख ने बताया कि लगभग 15 सिख युवक खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. उसी दौरान एसजीपीसी के कार्यबल के साथ झड़प हो गयी. जिससे कुछ युवक घायल हो गये.इस बीच पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 25 युवकों को हिरासत में ले लिया है. स्थानीय प्रशासन ने ब्लूस्टार के वर्षगांठ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे.
अकाल तख्त के जत्थेदार गुरुबचन सिंह ने एक जनसमूह को संबोधित करते हुए इंदिरा गांधी के नेतृत्व में हुएऑपरेशनबलूस्टार की निंदा की. गौरतलब है कि 31 साल पहले सिखों के पवित्र तीर्थस्थल में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में ऑपरेशन ब्लूस्टार चलाया गया था.