नयी दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से आज उनके घर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई. गौरतलब है कि कांग्रेस और जनता परिवार बिहार में एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहे है.
नीतीश कुमार ने पहले ही मीडिया के सामने यह स्पष्ट कर दिया था कि कांग्रेस के साथ जदयू का गंठबंधन तय है. हालांकि अबतक जनता परिवार के विलय पर कोई फैसला लिया नहीं जा सका है. गंठबंधन को लेकर कल कांग्रेस नेता सी. पी जोशी ने भी नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और आज बातचीत आगे बढ़ाते हुए नीतीश ने राहुल से मुलाकात की. आज तीन बजे जनता पार्टी की बैठक है इसमें बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर चर्चा हो सकती है.
बिहार में जदयू और राजद के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है. इस बैठक में राजद और जदयू के बीच जारी गतिरोध को दूर किया जा सकता है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली स्थित बिहार भवन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और सांसद आरसीपी सिंह के साथ विचार-विमर्श किया.
सीएम से मिलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गंठबंधन की प्रक्रिया चल रही है. इसमें थोड़ा समय लगता ही है. बिहार में नीतीश कुमार की सीएम उम्मीदवारी को लेकर पोस्टरबाजी भी शुरू हो गयी है. पोस्टर में लिखा है आगे बढ़ता रहे बिहार फिर एक बार नीतीश कुमार .