निराशा के बीच स्काईमेट ने दिखायी उम्मीद की किरण, सामान्य मॉनसून की भविष्यवाणी

नयी दिल्ली : मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने निराशा के बीच उम्मीद की एक किरण जगायी है और अनुमान लगाया है कि इस वर्ष मॉनसून सामान्य रहेगा. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग इस साल मॉनसून कमजोर रहने की अनुमान जता चुका है. स्काईमेट ने अल-नीनो प्रभाव को ज्यादा महत्व न देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 1:20 PM

नयी दिल्ली : मौसम की भविष्यवाणी करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने निराशा के बीच उम्मीद की एक किरण जगायी है और अनुमान लगाया है कि इस वर्ष मॉनसून सामान्य रहेगा. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग इस साल मॉनसून कमजोर रहने की अनुमान जता चुका है.

स्काईमेट ने अल-नीनो प्रभाव को ज्यादा महत्व न देते हुए कहा कि इससे बारिश पर असर पडने की गुंजाइश काफी कम है. अल-नीनो से असामान्य वार्मिंग की स्थिति पैदा होती है. इससे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और सूखे की स्थिति बनती है.
स्काईमेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जतिन सिंह ने कंपनी की वेबसाइट पर लिखे ब्लॉग में कहा है, सही है कि अल नीनो को भारतीय उपमहाद्वीप में कमजोर मॉनसून से जोडा जाता है. अल-नीनो वाले 60 प्रतिशत वर्ष सूखे वाले होते हैं. 2000 से सूखे वाले सभी वर्ष 2002, 2004, 2009 और 2014 अल-नीनो वाले साल रहे.

Next Article

Exit mobile version