22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा शासन में बनेगा राम मंदिर : साक्षी महाराज

उन्नाव: भाजपा के विवादित सांसद साक्षी महाराज ने आज घोषणा की कि केंद्र की भाजपा सरकार के दौरान ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा जिसके अभी चार वर्ष और हैं. साक्षी महाराज के इस बयान की विपक्षी कांग्रेस ने कडी आलोचना की है. भाजपा सांसद ने कहा, अगर राम मंदिर भाजपा शासन में नहीं बनेगा […]

उन्नाव: भाजपा के विवादित सांसद साक्षी महाराज ने आज घोषणा की कि केंद्र की भाजपा सरकार के दौरान ही अयोध्या में राम मंदिर बनेगा जिसके अभी चार वर्ष और हैं. साक्षी महाराज के इस बयान की विपक्षी कांग्रेस ने कडी आलोचना की है.

भाजपा सांसद ने कहा, अगर राम मंदिर भाजपा शासन में नहीं बनेगा तो क्या यह कांग्रेस की सरकार में बनेगा? क्या यह (सपा प्रमुख) मुलायम या (बसपा नेता) मायावती बनाएंगे?उन्होंने कहा, ह्यह्ययह निश्चित है कि राम मंदिर भाजपा शासन में बनेगा. अगर यह आज नहीं बना तो यह कल बनेगा या परसों. हमने सत्ता में केवल एक साल पूरा किया है, चार और साल अभी बाकी हैं.

साक्षी महाराज का यह बयान ऐसे समय आया है जब एक शीर्ष विहिप नेता ने कहा है कि मोदी सरकार केवल विकास करने नहीं बल्कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने सहित मुख्य भगवा एजेंडे को पूरा करने के लिए भी आई है.

विहिप के प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा, भाजपा को पिछले चुनावों में जनादेश मिला वह केवल विकास के लिए नहीं था। लोगों को उम्मीद है कि वे मुख्य मुद्दों पर भी गौर करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार मुख्य मुद्दों पर काम नहीं करती है तो वह अटल बिहारी वाजपेयी नीत राजग सरकार की तरह परिणाम भुगतने के लिएह्णह्ण तैयार रहे.

जैन ने कहा, लोग (राम मंदिर बनने की) अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा होते देखना चाहते हैं. वाजपेयी सरकार इस महत्वाकांक्षा को पूरा करने में नाकाम रही और उसे सत्ता से बाहर कर दिया गया. भाजपा यह गलती नहीं दोहराना चाहेगी. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए आगे का रास्ता निकालने को लेकर बातचीत के लिए संतो की समिति बनाने वाले विहिप को भरोसा है कि मोदी इस मुद्दे को सुलझाएंगे.

उन्होंने कहा, कोई आक्रमणकारी बाबर के समर्थन में कैसे खडा हो सकता है? कोई राष्ट्रवादी किसी आक्रमणकारी का अनुयायी नहीं हो सकता. समाज के उस धडे को भी यह समझना पडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें