आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को मिली जेड प्लस वीवीआईपी सुरक्षा

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को शीर्ष जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभालेगा.अधिकारियों ने कहा कि नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में रहने तथा महाराष्ट्र या देश में किसी अन्य जगह जाने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का सैन्य दस्ता भागवत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 6:27 PM

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को शीर्ष जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभालेगा.अधिकारियों ने कहा कि नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में रहने तथा महाराष्ट्र या देश में किसी अन्य जगह जाने पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का सैन्य दस्ता भागवत को सुरक्षा देगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सीआईएसएफ के विशेष सुरक्षा समूह को वीवीआईपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है क्योंकि इस संबंध में एक खतरे का विश्लेषण करके जरुरी लगा कि भागवत की सुरक्षा एक प्रशिक्षित टीम द्वारा की जाए.

उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें महाराष्ट्र पुलिस की इकाइयों और इसकी सैन्य रिजर्व इकाइयों द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी.सुरक्षा कवर के तहत, आरएसएस के सरसंघचालक को करीब 60 कमांडो 24 घंटे सुरक्षा देंगे.

सीआईएसएफ की वीवीआई कमांडो इकाई के पास एके श्रृंखला की राइफलों जैसे अत्याधुनिक हथियार तथा संचार एवं विस्फोट निरोधक कार्यों के लिए आधुनिकतम साजो सामान हैं.सूत्रों ने कहा कि यह शीर्ष दस्ता भागवत के आवास की सुरक्षा जिम्मेदारी संभालेगा और जेड प्लस सुरक्षा के नियमों के तहत उनके काफिले के वाहनों को भी बदला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version