राकांपा नेता गोविंदराव आदिक का निधन

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री गोविंदराव आदिक का यहां शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया है. शनिवार को शाम को 76 वर्षीय आदिक ने अंतिम सांस ली. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटे है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आदिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 9:27 PM

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री गोविंदराव आदिक का यहां शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया है. शनिवार को शाम को 76 वर्षीय आदिक ने अंतिम सांस ली. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटे है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आदिक को कुछ दिन पहले फेफडों में संक्रमण के कारण बांबे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन कल उनकी हालत ज्यादा बिगड गई. आदिक का अंतिम संस्कार अहमदनगर की श्रीरामपुर तहसील में उनके पैतृक गांव में किया गया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोविंदराव आदिक के रुप में हमने एक वरिष्ठ नेता को खो दिया। उन्हें कृषि और सहकारी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा. मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं. विधानपरिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि आदिक को कामकाजी समुदाय, कृषकों और श्रमिकों के लिए किए गए उनके कामों के लिए जीवनभर याद रखा जाएगा.

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अशोक चव्हाण, आरपीआई :ए: के प्रमुख रामदास अठावले समेत राज्य के कई प्रमुख नेताओं ने उनके निधन पर संवेदना जताई. आदिक पहले कांग्रेस के सदस्य रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version