नयी दिल्ली :आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़ला पर भारतीय जनता पार्टी ने सनसनीखेज आरोप लगाये हैं. भाजपा के दिल्ली प्रभारी सतीश उपाध्याय ने एक आरटीआई के माध्यम से खुलासा किया कि राखी बिड़ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी यूनिट लगवाया है. इसकी खरीफ फरोख्त में भारी घोटाला किया गया है.
Advertisement
भारतीय जनता पार्टी ने आप विधायक राखी बिड़ला पर लगाये भ्रष्टाचार के आऱोप
नयी दिल्ली :आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़ला पर भारतीय जनता पार्टी ने सनसनीखेज आरोप लगाये हैं. भाजपा के दिल्ली प्रभारी सतीश उपाध्याय ने एक आरटीआई के माध्यम से खुलासा किया कि राखी बिड़ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी यूनिट लगवाया है. इसकी खरीफ फरोख्त में भारी घोटाला किया गया […]
सतीश उपाध्याय ने कहा, जो स्ट्रीट लाइन 15,000 में मिलती है उसे एक लाख में और 10,000 की सीसीटीवी यूनिट 6लाखमें लगवाये गये हैं. यह बताता है कि आप के अंदर ही कितना भ्रष्टाचार है. दिल्ली में करप्शन खत्म करने को लेकर अरविंद केजरीवाल बड़े बड़े दावे करते हैं जबकि उनकी पार्टी में ही भ्रष्टाचारी है. सतीश उपाध्याय ने आप की विधायक राखी बड़ला पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा, विधायक बड़ी कंपनियों और ठेकेदार के साथ मिलकर भ्रष्टाचार फैला रहे हैं.
सतीश उपाध्याय ने कहा, यह तो सिर्फ एक मामला है जो सामने आया है इस तरह के कई मामलों को दबा दिया गया है. एक पूर्व मंत्री सहित 6 विधायकों ने अप्रैल- मई में इसी तरह की हेराफेरी की थी लेकिन यह मामला इसलिए दब गया क्योंकि लोकायुक्त नहीं थे. हम इस तरह के मामले को दिल्ली पुलिस में दर्ज करायेंगे. दिल्ली के विकास की रूकावट के लिए भी उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, मुख्यमंत्री और उनके सचिव राजेन्द्र कुमार इन दोनों की वजह से दिल्ली विकास नहीं कर पा रहा है. अरविंद केजरीवाल के कारण अधिकारी ठीक ढंग से काम नहीं कर पा रहे.
राखी बिड़ला के लिए यह पहला मामला नहीं है जब वह विवादों में है. इससे पहले भी वह कई तरह के विवादों में पड़ चूंकी है.हाल में ही राखी की जन्मदिन पर उन्हें किसी ने एक बड़ी गाड़ी गिफ्ट की थी लेकिन विवाद के बाद राखी ने गाड़ी लेने से इनकार कर दिया. आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं को भी राखी की बचाव के लिए सामने आना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement