भाजपा विधायक की कार के चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन की गाड़ी के चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक सनौधा थाना क्षेत्र में सड़क पर जा रहे रम्मू अहिरवार नामक बुजुर्ग को भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन की कार ने टक्कर मार दी और वाहन चालक फरार हो […]
सागर : मध्य प्रदेश के सागर जिले से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन की गाड़ी के चपेट में आकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक सनौधा थाना क्षेत्र में सड़क पर जा रहे रम्मू अहिरवार नामक बुजुर्ग को भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन की कार ने टक्कर मार दी और वाहन चालक फरार हो गया.
सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध तड़पता रहा और घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया लेकिन किसी ने उसे अस्पताल में भर्ती नही करवाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ विधायक कार में मौजूद थे. लेकिन विधायक शैलेंद्र जैन का कहना है कि वो दुर्घटना के वक्त कार में मौजूद नहीं थे. उन्होंने मीडिया से कहा कि उस समय वो दमोह में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे.
पुलिस अधिक्षक सचिन अतुलकर ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और इसके चालक राजेन्द्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है.