13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद को नीतीश कुमार सीएम उम्मीदवार कबूल, लालू बोले भाजपा को रोकना हमारा लक्ष्य

नयी दिल्ली : सपा प्रमुख व जनता परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में एलान किया कि नीतीश कुमार बिहार में जनता परिवार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. जनता परिवार में कथित रूप से मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे मतभेदों पर इस घोषणा के बाद […]

नयी दिल्ली : सपा प्रमुख व जनता परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में एलान किया कि नीतीश कुमार बिहार में जनता परिवार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. जनता परिवार में कथित रूप से मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहे मतभेदों पर इस घोषणा के बाद ब्रेक लग गया.

मुलायम सिंह यादव की इस घोषणा के साथ यह साफ हो गया कि नीतीश की छवि व चेहरे के सहारे ही भााजपा विरोधी महागठजोड बिहार में जनता से वोट मांगेगी. इसमें कांग्रेस भी शामिल होगी.
Undefined
लालू प्रसाद को नीतीश कुमार सीएम उम्मीदवार कबूल, लालू बोले भाजपा को रोकना हमारा लक्ष्य 2
इस एलान का जनता परिवार को दो और कद्दावर नेताओं लालू प्रसाद व शरद यादव ने स्वागत किया. लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा जैसी सांप्रदायिक शक्ति को रोकने के लिए मैं जहर का घूंट भी पीने को तैयार हूं.
उन्होंने कहा कि हम बिहार से देश को एक नया संदेश देंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि मुलायम सिंह हमारे नेता हैं और वे जो भी फैसला लेंगे उसे हम सब मानेंगे. लालू प्रसाद ने सीएम पद के सवाल पर कहा कि मेरे परिवार में अभी इसके लायक कोई नहीं है, सब उम्र में छोटे हैं और मैं अभी चुनाव नहीं लड सकता हूं.
लालू प्रसाद ने कहा कि मेरी पार्टी में भी कोई मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव पर पूरे देश की नजर है. लालू ने कहा कि अब मैं दोनों दल के नेताओं से कहूंगा कि वे एक साथ आ जायें. वहीं, शरद यादव ने कहा कि मुलायम सिंह की घोषणा और लालू प्रसाद के बयान के बाद इस मामले में कोई दो मत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें