अब मुंबई की सड़कों पर नहीं दौड़ेगी ”विक्टोरिया बग्घी”, अदालत ने लगाई पाबंदी
मुंबई : मुंबई आने वाले पर्यटक एक साल बाद से घोडों वाली प्रसिद्ध ‘विक्टोरिया’ गाडी की सवारी का आनंद नहीं ले पाएंगे क्योंकि उच्च न्यायालय ने आज सरकार और निकाय अधिकारियों को घोडों पर क्रूरता बंद करने के लिए इस दौरान इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का आदेश दिया. पशु अधिकार वाले एनजीओ […]
मुंबई : मुंबई आने वाले पर्यटक एक साल बाद से घोडों वाली प्रसिद्ध ‘विक्टोरिया’ गाडी की सवारी का आनंद नहीं ले पाएंगे क्योंकि उच्च न्यायालय ने आज सरकार और निकाय अधिकारियों को घोडों पर क्रूरता बंद करने के लिए इस दौरान इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगाने का आदेश दिया.
पशु अधिकार वाले एनजीओ द्वारा दायर याचिका पर अपने आदेश में मुंबई उच्च न्यायालय ने कहा कि शहर में चल रही घोडा गाडी ‘अवैध तथा पशु क्रूरता रोकथाम कानून का उल्लंघन’ है. न्यायमूर्ति एएस ओका और न्यायमूर्ति एके मेनन की खंडपीठ ने शहर के एक एनजीओ ‘एनीमल्स एंड बर्ड्स चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया.
एनजीओ ने आरोप लगाया कि सवारी के आनंद के लिए घोडों पर क्रूरता की जा रही है. अदालत ने राज्य सरकार को यह भी निर्देश दिया कि शहर में घोडों के सभी अस्तबल एक साल बाद बंद हो जाएं तथा इस कारोबार पर आश्रित करीब 700 परिवारों की आजीविका पर गौर करते हुए उनके पुनर्वास के लिए योजना तैयार की जाए.