भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी का वीजा आवेदन किया खारिज

नयी दिल्ली : भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनाती के लिए वहां के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का वीजा आवेदन उसकी विश्वसनीयता को लेकर चिंताओं के आधार पर खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने इस फैसले को पूरी तरह बेतुका करार दिया है. पता चला है कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 10:37 PM

नयी दिल्ली : भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनाती के लिए वहां के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का वीजा आवेदन उसकी विश्वसनीयता को लेकर चिंताओं के आधार पर खारिज कर दिया. पाकिस्तान ने इस फैसले को पूरी तरह बेतुका करार दिया है. पता चला है कि भारत सरकार ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के इस अधिकारी की तैनाती को लेकर चिंता प्रकट किये जाने के बाद आवेदन खारिज किया. इस अधिकारी की पहचान और पद का खुलासा दोनों ओर से नहीं किया गया है.

पाकिस्तानी उच्चायोग के सूत्रों ने भारत के इस कदम को अस्वीकार्य और पूरी तरह बेतुका करार देते हुए कहा कि यह ‘कूटनीति मापदंडों के खिलाफ’ है और उसने अधिकारी की ओर से दायर वीजा आवेदन को वापस लेने से इंकार किया है. पाकिस्तान इस अधिकारी को अपने नयी दिल्ली स्थित उच्चायोग में तैनात करना चाहता है और इसको लेकर वीजा आवेदन दायर किया था.

पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह मुद्दा भारत के समक्ष उठाते हुए कहा कि यह अस्वीकार्य है और इस बात पर जोर दिया कि इस अधिकारी की भारत में पहली तैनाती है और भारत के पास उसे वीजा देने से इंकार करने की कोई वजह नहीं है. बहरहाल, अधिकारियों ने कहा कि भारत को वीजा आवेदन खारिज करने की वजह बताने की जरुरत नहीं है.

यह कदम उस वक्त सामने आया है जब कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान ने भारतीय योग प्रशिक्षकों को वीजा देने से इंकार किया था. इन योग प्रशिक्षकों को इस्लामाबाद में आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारतीय उच्चायोग की ओर से अयोजित कार्यक्रम में भाग लेना था.

Next Article

Exit mobile version