महाराष्ट्र सदन घोटाले में छगन भुजबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मुंबई : महाराष्ट्र की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आज दिल्ली में नये महाराष्ट्र सदन के निर्माण सहित कई ठेके देने में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में राज्य के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और राकांपा नेता छगन भुजबल तथा पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पांच अन्य आरोपी गजानन सावंत (पूर्व उपसंभागीय अभियंता, पीडब्ल्यूडी), हरीश पाटिल […]
मुंबई : महाराष्ट्र की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आज दिल्ली में नये महाराष्ट्र सदन के निर्माण सहित कई ठेके देने में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में राज्य के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और राकांपा नेता छगन भुजबल तथा पांच अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पांच अन्य आरोपी गजानन सावंत (पूर्व उपसंभागीय अभियंता, पीडब्ल्यूडी), हरीश पाटिल (पूर्व कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी), अनिल कुमार गायकवाड (पूर्व अधीक्षक अभियंता, पीडब्ल्यूडी), संजय सोलंकी (पूर्व अवर सचिव, पीडब्ल्यूडी) और एमएच शाह (पूर्व सचिव, पीडब्ल्यूडी) हैं.
भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत यह मामला दर्ज किया गया. एसीबी के अतिरिक्त उपायुक्त एसजी नेकलिकर ने कहा, ‘हमने बंबई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भुजबल और पांच अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है.
अब हम स्पष्ट आरोपों में जांच कर सकते हैं.’ गायकवाड लातूर लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद सुनील गायकवाड के भाई हैं जबकि शाह पुणे क्षेत्र के सूचना आयुक्त थे जिनकी नियुक्ति पिछले साल मुख्य सूचना आयुक्त ने चिकित्सकीय रूप से अयोग्य होने पर रद्द कर दी थी.