Loading election data...

तटरक्षक का डोर्नियर विमान तीन कर्मियों सहित लापता, सर्च अभियान जारी

चेन्नई: कोस्टगार्ड का डोर्नियर एयरक्राफ्ट लापता हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एयरक्राफ्ट के लोकेशन का पता सोमवार की रात लगभग दस बजे के बाद से पता नहीं चल पा रहा है. बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट समुद्र के ऊपर अपने रूटीन सर्विलांस उड़ान पर था जिसके बाद से वह लापता हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 9:47 AM

चेन्नई: कोस्टगार्ड का डोर्नियर एयरक्राफ्ट लापता हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एयरक्राफ्ट के लोकेशन का पता सोमवार की रात लगभग दस बजे के बाद से पता नहीं चल पा रहा है. बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट समुद्र के ऊपर अपने रूटीन सर्विलांस उड़ान पर था जिसके बाद से वह लापता हो गया जिसमें तीन क्रू मेंबार सवार हैं.

एयरक्राफ्ट को ढूंढ़ने के लिए इंडियन कोस्ट गॉर्ड और नौसेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.तटरक्षक में पिछले साल शामिल हुआ विमान सीजी-791 कल रात नौ बज कर 23 मिनट पर राडार से ओझल हो गया. विमान की खोज एवं बचाव के लिए तटरक्षक तथा नौसेना ने अभियान चलाया है. विमान चेन्नई से शाम पांच बज कर तीस मिनट पर नियमित टोही उडान पर रवाना हुआ और उसे चालक दल के ‘अत्यंत अनुभवी’ सदस्य उडा रहे थे.

तटरक्षक ने एक बयान में बताया कि कोस्टगार्ड एयर स्टेशन चेन्नई से कल शाम तमिलनाडु और पाक बे में तैनात यह विमान उडान भरने के बाद वापस नहीं लौटा. मार्च में नौसेना का एक डोर्नियर टोही विमान गोवा के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और हादसे में चालक दल के दो सदस्य मारे गए थे. तटरक्षक ने आज कहा कि कल रात करीब नौ बजे विमान का उससे संपर्क टूट गया और तिरुचिरापल्ली हवाईअड्डे पर लगे राडार ने नौ बज कर 23 मिनट पर इस विमान का चेन्नई से 95 नॉटिकल मील दक्षिण में, कराइकल के तट पर पता लगाया.

उसने बताया कि इलाके में तटरक्षक के पांच पोत, नौसेना के चार पोत, भारतीय तटरक्षक और भारतीय नौसेना के विमान तथा लंबी दूरी वाला एक नौवहन टोही विमान पी81 इलाके में खोज एवं बचाव अभियान चला रहे हैं. बयान में कहा गया है ‘‘सूचना मिलने पर, भारतीय तटरक्षक और भारतीय नौसेना के विमान सहित उपलब्ध सभी संसाधनों का उपयोग करते हुए व्यापक खोज एवं बचाव अभियान शुरु किया गया.’’ इसमें कहा गया है ‘‘तटरक्षक के बेडे में विमान की यह नवीनतम प्रविष्टि थी और इसे चालक दल के अत्यंत अनुभवी सदस्य उडा रहे थे.’’

Next Article

Exit mobile version