एलजी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला खुलने के बाद दिल्ली में आपातकाल जैसे हालात : मनीष सिसोदिया
नयी दिल्ली :कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेस में इसे बदले की भावना से की गयी कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह एंटी करप्शन ब्यूरो काम कर रहा है उससे भ्रष्टाचारी डरे हुएहैं. जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार करेगा हम उसे छोड़ेंगे […]
नयी दिल्ली :कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेस में इसे बदले की भावना से की गयी कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह एंटी करप्शन ब्यूरो काम कर रहा है उससे भ्रष्टाचारी डरे हुएहैं. जो भी व्यक्ति भ्रष्टाचार करेगा हम उसे छोड़ेंगे नहीं चाहे वो किसी पद पर बैठा हो. इसी डर से सभी भ्रष्टाचारी एक हो गये हैं.
कानून मंत्री के साथ माफिया जैसा बर्ताव क्यों
मनीष सिसोदिया ने सवाल खड़ा किया कि कोर्ट में जितेंद्र तोमर लगातार पेश हो रहे थे इस मामले की सुनवायी चल रही थी फिर अचनाक उन्हें उनके ऑफिस से आकर क्यों गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी पहले क्यों नहीं दी गयी. 30-40 पुलिस वालो ने जिस तरह झूठ बोलकर उन्हें अपने साथ ले गये ये गलत है. पहले उनसे कहा गया कि आप घर चलिये कुछ कागाजात की जांच करनी है उसके बाद फिर उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तारी की जानकारी दी गयी आखिर एक मंत्री के साथ माफिया जैसा व्यवहार क्यों किया गया.
पुराने भ्रष्टाचार के मामले खुलने के बाद बने आपातकाल जैसे हालात
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकास सम्मेलन में कहा हमने सीएनजी घोटाले की फाइल जैसे ही खोलनी शुरू की यह सारी घटनाएं शुरू हो गयी. एसीबी( एंटी करप्शन ब्यूरो) में दिल्ली के एक पुलिस वाले को जबरन लाकर बैठा दिया गया. एसीबी में कभी जिस पद की चर्चा नहीं हुई यो जो पद होता ही नहीं उसे बनाया गया. अब कानून मंत्री को गिरफ्तार करके हम पर दबाव बनाया जा रहा है. मनीष सिसोदिया ने बताया कि किस तरह भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच करने से उपराज्यपाल नजीब जंग ने रोका और सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में उसका उल्लेख किया.
कानून मंत्री का किया बचाव
उप मुख्यमंत्री ने कानून मंत्री का बचाव करते हुए कॉलेज द्वारा जारी की गयी एफीडेफिट का जिक्र किया और उसे दिखाया कि कॉलेज ने माना है कि जितेंद्र तोमर उनके विद्यार्थी हैं और उन्होंने यहां से एलएलबी पास किया है. फिर अचानकर उनकी गिरफ्तारी क्यों की गयी. हम इस मामले पर आगे क्या करेंगे इस पर विचार कर रहे हैं. दिल्ली सरकार को जनता ने हक दिया है कि वह भ्रष्टाचार दूर करने के लिए काम करें और हम उन्हें विश्वास दिलाते है कि चाहे कोई भी भ्रष्टाचारी हम उसे छोड़ेंगे नहीं.