नयी दिल्ली : केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडू ने आज एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जींद, करनाल और मुजफ्फरनगर जिलों को एनसीआर में शामिल किया जाएगा. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के बैठक में इसके शामिल होने की मंजूरी मिल गयी है.
दिल्ली के तेजी से बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए पहले से ही इन तीन जिलों को एनसीआर में शामिल करने का मांग थी. लेकिन नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड के बैठक में आज यह अंतिम फैसला लिया गया.
एनसीआर में पहले से ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई जिले शामिल हैं जिनमें गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर(नोएडा) गुड़गांव और फरीदाबाद प्रमुख हैं. गौरतलब है कि राजधानी के आसपास के इलाकों में संतुलित विकास, अच्छी परिवहन सुविधा, बेहतर जीवन शैली और तीव्र आर्थिक विकास के लिए एनसीआर का गठन किया था.
जींद और करनाल हरियाणा जिले में आते हैं. जबकि मुजफ्परनगर उत्तर प्रदेश का जिला है. दिल्ली में तेजी से बढ़ रही आबादी को देखते हुए दिल्ली से सटे आस-पास के इलाकों को संतुलित विकास के लिए इन तीन जिलों जींद करनाल और मुजफ्फरनगर जिलों को एनसीआर में शामिल किया जाएगा.