अरविंद केजरीवाल ने किया गृह सचिव का तबादला, पत्र भेज उपराज्यपाल नजीब जंग को कार्रवाई करने को कहा
नयी दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच केजरीवाल सरकार ने आज राज्य के गृह सचिव धर्मपाल का स्थानांतरण कर दिया. इस संबंध में राज्य सरकार ने उप राज्यपाल नजीब जंग के कार्यालय को एक पत्र भेज कर कार्रवाई करने को कहा […]
नयी दिल्ली : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ चल रही तनातनी के बीच केजरीवाल सरकार ने आज राज्य के गृह सचिव धर्मपाल का स्थानांतरण कर दिया. इस संबंध में राज्य सरकार ने उप राज्यपाल नजीब जंग के कार्यालय को एक पत्र भेज कर कार्रवाई करने को कहा है. दिल्ली सरकार के इस कदम से यह तय है कि केंद्र से उसका टकराव अब और आगे बढ जायेगा.
इससे पहले अरविंद केजरीवाल सरकार ने एंटी क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट कमिश्नर पद का प्रभार लेने से एमके मीणा को रोक दिया. उन्हें राज्य सरकार की ओर से सूचित किया गया कि इस तरह का पद एंटी क्राइम ब्रांच में है ही नहीं. आम आदमी पार्टी मीणा की एसीबी में तैनाती की कोशिश को जहां उपराज्यपाल को भ्रष्टाचार के मामलों से बचाने से जुडा हुआ बता रही है, वहीं भाजपा का कहना है कि मीणा को एसीबी में जाने से रोक कर केजरीवाल सरकार अपने फर्जीवाडे पर पर्दा डालना चाहती है. इस संबंध में दोनों पक्ष में सोशल मीडिया वार भी चल रहा है.
वहीं, दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की गिरफ्तारी को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. केजरीवाल के लोग जहां इसके लिए नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी बता रहे हैं, वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इसमें केंद्र की कोई भूमिका नहीं है.