नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया पर राहुल गांधी का निशाना, शेर बडा है पर उसकी आवाज सुनायी नहीं देती
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग बाण छोडे. राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं के सम्मेलन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया का शेर बहुत बडा है, पर उस शेर की आवाज सुनायी नहीं दे […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग बाण छोडे. राहुल गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व वरिष्ठ नेताओं के सम्मेलन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया का शेर बहुत बडा है, पर उस शेर की आवाज सुनायी नहीं दे रही है. राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार एक हाथ से राज्यों के पैसे देती है और दूसरे हाथ से उसे वापस ले लेती है.
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में किसानों की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा कि लैंड बिल व मेक इन इंडिया जैसे मुद्दों पर हमने चर्चा की. उन्होंने कहा कि गरीबों व अनुसूचित जाति व जनजाति के बारे में भी सम्मेलन में बात हुई. राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी अपने मुख्यमंत्रियों को काम करने की आजादी देती है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें नहीं बताते कि उन्हें क्या करना है, हम सिर्फ को-आर्डिनेशन का काम करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री अनुभवी लोग हैं और वे स्वयं निर्णय लेते हैं और सरकार चलाते हैं.
राहुल गांधी ने पहले सोनिया गांधी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में कामकाज का ब्यौरा लिया. उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह यूपीए सरकार द्वारा शुरू की गयी सामाजिक योजनाओं की उपेक्षा कर रही है, जिससे गरीबों, महिलाओं, बच्चों व किसानों का नुकसान हो रहा है. उन्होंने पंडित जवाहर लाल नेहरू व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के कार्यक्रमों को तय किये जाने की भी जानकारी दी.