राजनाथ ने पूछा सवाल नरेंद्र मोदी से मंच साझा करने के बाद वीके सिंह के खिलाफ जांच क्यो

नयी दिल्ली: सेना की एक गोपनीय जासूसी इकाई की कथित गतिविधियों को लेकर आलोचनाओं से घिरे पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के समर्थन में आते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सरकार जानबूझकर उन सभी लोगों को परेशान कर रही है जो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. राजनाथ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 1:08 PM

नयी दिल्ली: सेना की एक गोपनीय जासूसी इकाई की कथित गतिविधियों को लेकर आलोचनाओं से घिरे पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के समर्थन में आते हुए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सरकार जानबूझकर उन सभी लोगों को परेशान कर रही है जो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.

राजनाथ ने कहा, ‘‘वी के सिंह ने जो कहा, वह सही है. उनके खिलाफ तब कोई जांच क्यों नहीं की गयी जब वह पद पर थे. वे उनकी सेवानिवृत्ति के एक साल बाद क्यों जांच कर रहे हैं और वो भी उनके द्वारा नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने के तुंरत बाद.’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस नीत संप्रग सरकार जानबूझकर उन प्रतिष्ठित लोगों को परेशान कर रही है जो भाजपा में शामिल होना चाहते हैं.’’ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद के पार्टी में शामिल होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में राजनाथ से जब पूछा गया कि क्या पूर्व सेना प्रमुख निकट भविष्य में भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

जनरल सिंह अपने द्वारा स्थापित तकनीकी सहायता विभाग की कथित गतिविधियों को लेकर आलोचनाओं से घिरे हैं. उन्होंने अपने खिलाफ इस तरह के आरोपों को बेबुनियाद बताया है.मुजफ्फरनगर के दंगों पर राष्ट्रपति से होने वाली मुलाकात के संबंध में राजनाथ ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में सिलसिलेवार हो रहे दंगों के कारण पूरा प्रदेश भय के चंगुल में है. इस सिलसिले में मैं राष्ट्रपति से मिल रहा हूं.’’

Next Article

Exit mobile version