विवादों के बीच दिल्ली के कानून मंत्री जीतेन्द्र तोमर ने इस्तीफा दिया
नयी दिल्ली :मंगलवार को दिनभर तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच दिल्ली पुलिस ने ना सिर्फ दिल्ली के कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया, बल्कि शाम तक अदालत में पेश कर उन्हें चार दिन की रिमांड पर भी ले लिया. तोमर पर फर्जी डिग्री का मामला चलाया जा रहा है. इस बीच टीवी […]
नयी दिल्ली :मंगलवार को दिनभर तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच दिल्ली पुलिस ने ना सिर्फ दिल्ली के कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया, बल्कि शाम तक अदालत में पेश कर उन्हें चार दिन की रिमांड पर भी ले लिया. तोमर पर फर्जी डिग्री का मामला चलाया जा रहा है. इस बीच टीवी रिपोर्ट के आधार पर खबर आई कि तोमर ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. तोमर ने जेल से ही अपना इस्तीफा भेजा है.
आज शाम को दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा था कि उनकी गिरफ्तारी, दिल्ली बार काउंसिल के लिखित शिकायत के आधार पर की गयी है. पूरी जांच के बाद यह पता चला कि उनकी बीएससी और एलएलबी की डिग्री फर्जी है. दिल्ली पुलिस ने बताया की तिलका मांझी में उनके नाम से कोई रॉल नम्बर आवन्टित नही था. तिलका मांझी में उनके द्वारा दर्शाये गए रॉल नम्बर पर संजय चौधरी का नाम रजिस्टर्ड है.
उधर आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि साफ तौर पर यह दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है. यह मामला अदालत में है फिर उनकी गिरफ्तारी की क्या जरूरत पड़ी. हम इसका विरोध करते हैं जिस तरह से गिरफ्तारी हुई वह गलत है गिरफ्तारी से पहले कोई सूचना नहीं दी गयी . आप नेता आशुतोष ने कहा, दिल्ली में आपातकाल जैसे माहौल बना दिया है. अगर डिग्री का ही मामला है तो फिर स्मृति ईरानी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई.
कानून मंत्री की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा मंत्रीजितेन्द्रतोमर से बात हुई बगैर किसी नोटिस या पूर्व सूचना के दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया वसंत बिहार थाने ले जाया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा केंद्र सरकार दबाव बनाने के लिए इस तरह का काम कर रही है. अगर मामला डिग्री से सम्बंधित भी है तो क्या केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और रामशंकर कठेरिया को भी पुलिस थाने बगैर सूचना और नोटिस के लाएगी?