चिड़ियाघर में तेंदुए के बाड़े में घुसकर ली तस्वीर फिर फेसबुक पेज पर डाला, आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद: शहर के नेहरु प्राणि उद्यान में 26 साल के एक व्यक्ति को कथित रुप से एक तेंदुए के बाड़े में घुसने और उसे प्रताड़ित करने के लिए गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त वी सत्यनारायण ने बताया कि शेयर ब्रोकर का काम करने वाला अरीब ताहा मेंहदी नाम का व्यक्ति गत छह जून को चिड़ियाघर […]
हैदराबाद: शहर के नेहरु प्राणि उद्यान में 26 साल के एक व्यक्ति को कथित रुप से एक तेंदुए के बाड़े में घुसने और उसे प्रताड़ित करने के लिए गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त वी सत्यनारायण ने बताया कि शेयर ब्रोकर का काम करने वाला अरीब ताहा मेंहदी नाम का व्यक्ति गत छह जून को चिड़ियाघर के एक कर्मचारी को रिश्वत देकर तेंदुए के ‘नाइट हाउस’ में घुस गया और उसे प्रताड़ित किया.
डीसीपी ने कहा, उसने वीडियो बनाया, तेंदुए की तस्वीरें लीं और उन्हें अपने फेसबुक पेज पर डाल दिया. सहायक क्यूरेटर मोहिदुद्रीन की शिकायत के आधार पर मेंहदी के खिलाफ बाड़े में घुसने के लिए आइपीसी एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया क्योंकि वहां घुसने पर कड़ा प्रतिबंध है. पुलिस ने आरोपी के फेसबुक खाते की मदद से उसके ठिकाने का पता लगाया.