समाजवादी नेता और राज्यसभा सांसद मोहन सिंह का निधन

नयी दिल्ली : समाजवादी नेता और सपा से राज्यसभा सदस्य मोहन सिंह का आज शाम कैंसर से लम्बे संघर्ष के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी है. पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 5:27 PM

नयी दिल्ली : समाजवादी नेता और सपा से राज्यसभा सदस्य मोहन सिंह का आज शाम कैंसर से लम्बे संघर्ष के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी है. पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि सिंह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें 18 सितंबर को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था.

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक पी के शर्मा ने कहा कि सिंह को एक सप्ताह पहले एम्स में भर्ती कराया गया था और वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता को कल दोपहर बाद ढाई बजे सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में ले जाया गया और आज सवा चार बजे उनका निधन हो गया.

दिवंगत मोहन सिंह के पार्थिव शरीर को एम्स से पंडारा रोड स्थित उनके आवास पर लाया जायेगा और इसके बाद कल लखनउ में विक्रमादित्य मार्ग पर पार्टी कार्यालय में जनता के दर्शनार्थ रखा जायेगा. उनका अंतिम संस्कार देवरिया में उनके गृह क्षेत्र में किया जायेगा.

प्रवक्ता ने बताया कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्य विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे और अन्य नेताओं ने सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सिंह तीन बार लोकसभा सदस्य रहे और उत्तरप्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी रहे.

Next Article

Exit mobile version