ओड़िशा और बिहार में 5 नक्सली पकड़े गए
भुवनेश्वर : ओड़िशा और बिहार में अलग–अलग छापेमारी कर सुरक्षा बलों ने आज पांच संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक दूसरी कार्रवाई में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने 1.5 किलोग्राम आईईडी और एक पिस्तौल बरामद की. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ एवं राज्य पुलिस बलों द्वारा ओड़िशा […]
भुवनेश्वर : ओड़िशा और बिहार में अलग–अलग छापेमारी कर सुरक्षा बलों ने आज पांच संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक दूसरी कार्रवाई में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सीआरपीएफ के जवानों ने 1.5 किलोग्राम आईईडी और एक पिस्तौल बरामद की.
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ एवं राज्य पुलिस बलों द्वारा ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के माहुर और चंडीपोश इलाकों में चलाए गए एक संयुक्त अभियान में मुकिया मुंडा नाम के माओवादी को पकड़ा गया. अधिकारी ने कहा कि बिहार के कैमूर जिले के सरैया इलाके में भी नक्सलियों से सहानुभूति रखने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.