कांग्रेस ने कहा, पीएम पद के लिए किसी नाम की जरुरत नहीं

गुवाहाटी : कांग्रेस ने आज कहा कि वह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की ओर से किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव अविनाश पांडेय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया, चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की हमारी परंपरा कभी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 9:29 PM

गुवाहाटी : कांग्रेस ने आज कहा कि वह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की ओर से किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं करेगी. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव अविनाश पांडेय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया, चुनाव से पहले प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की हमारी परंपरा कभी नहीं रही. हमें प्रधानमंत्री पद के लिए किसी नाम की जरुरत नहीं है.

यह पूछने पर कि क्या पार्टी इसबार भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा से बचेगी ? पांडेय ने कहा, जब मैंने कहा कि हमने कभी नहीं किया, इसका अर्थ है कि इस बार भी नहीं होगा. पांडेय ने यह भी कहा कि भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने का कांग्रेस को कोई परवाह नहीं है.

इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान जाहिर ना करने की इच्छा जताते हुए कहा, लोग हमारी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के संबंध में जानते हैं. हमें उनके नाम की घोषणा करने की जरुरत नहीं है.

Next Article

Exit mobile version