24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना के 47 हजार नये मामले, रोकथाम के लिए केंद्र ने हाई लेवल हेल्थ टीम भेजी

Corona in Maharashtra : महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 47,288 मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शाम जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 155 लोगों की मौत हुई है और 26,252 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 47,288 मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शाम जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 155 लोगों की मौत हुई है और 26,252 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज केंद्र ने हाई लेवल हेल्थ टीम को इन राज्यों में भेजा है ताकि कोरोना की रोकथाम हो सके.

Also Read: Chenab arch bridge : एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है यह पुल, जानें क्या है खासियत…

वहीं दिल्ल में आज कोरोनाा के 3,548 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 15 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस लगातार बढ़े हैं और संक्रमण दर 5.54 प्रतिशत हो गया है.

वहीं ऐसी सूचना भी है कि दिल्ली सरकार ने 45 साल से कम उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाने की मांग केंद्र से की है. वहीं ऐसी सूचना है कि दिल्ली के प्राइवेट वैक्सीन सेंटर्स में अव्यवस्था के बाद उन्हें शोकाॅज किया गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें