भाजपा ने की उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

नयी दिल्ली: दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को जाने की अनुमति न दिए जाने के एक दिन बाद पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की. सिंह की अगुवाई में एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायाधीश को हिंसा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 10:48 PM

नयी दिल्ली: दंगा प्रभावित मुजफ्फरनगर में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को जाने की अनुमति न दिए जाने के एक दिन बाद पार्टी ने आज उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.

सिंह की अगुवाई में एक भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायाधीश को हिंसा की जांच करना चाहिए और प्रभावितों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से यहां मुलाकात करने के बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा ‘’उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. हमने इसके बारे में राष्ट्रपति को बताया। राज्य में कोई सरकार नहीं है और आपातकाल जैसी स्थिति है.

इसलिए हमने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है.’’ सिंह ने उमा भारती, हुकुम सिंह, लक्ष्मीकांत बाजपेयी और सत्यपाल मलिक जैसे उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं और विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें राज्य की स्थिति पर राष्ट्रपति का ध्यान आकर्षित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version