शीर्ष कोर्ट में सेतु समुद्रम मामले से एसजी ने खुद को अलग किया

नयी दिल्लीः सॉलीसीटर जनरल मोहन पाराशरण ने विवादास्पद सेतु समुद्रम परियोजना मामले में उच्चतम न्यायालय में पेश होने से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका पेश होना हितों का टकराव होगा क्योंकि उनके पिता 25 हजार करोड़ रुपये की जहाजरानी चैनल परियोजना का विरोध कर रहे याचिकाकर्ताओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 12:40 AM

नयी दिल्लीः सॉलीसीटर जनरल मोहन पाराशरण ने विवादास्पद सेतु समुद्रम परियोजना मामले में उच्चतम न्यायालय में पेश होने से खुद को अलग कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उनका पेश होना हितों का टकराव होगा क्योंकि उनके पिता 25 हजार करोड़ रुपये की जहाजरानी चैनल परियोजना का विरोध कर रहे याचिकाकर्ताओं में से एक की तरफ से अदालत में पेश हो रहे हैं.

पाराशरण ने कहा कि चूंकि उनके पिता के पाराशरण याचिकाकर्ताओं में से एक की तरफ से पेश हो रहे हैं. उन्होंने सरकार से कहा है कि वह न्यायालय में पेश होने के लिए किसी और की सेवा ले और उनकी जगह वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन पेश होंगे.

सॉलीसीटर जनरल ने प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘चूंकि सीनियर पाराशरण :के पाराशरण: याचिकाकर्ताओं में से एक की तरफ से पेश हो रहे हैं और यह संवेदनशील मामला है इसलिए किसी भी विवाद से बचने के लिए मैंने सरकार से किसी और की सेवा लेने को कहा है, जिसका हितों का टकराव नहीं हो.’’

Next Article

Exit mobile version