नरेंद्र मोदी विदेश की धरती पर राजनीति का खेल खेल रहे हैं : शरद पवार

पटना : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी :राकांपा: के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेश की धरती पर राजनीति का खेल खेलने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि यह गंभीर विषय है और इससे देश की छवि बिगडी है. राकांपा के पटना में आयोजित छठे महाधिवेशन को संबोधित करते हुए पवार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 8:47 PM

पटना : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी :राकांपा: के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेश की धरती पर राजनीति का खेल खेलने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि यह गंभीर विषय है और इससे देश की छवि बिगडी है. राकांपा के पटना में आयोजित छठे महाधिवेशन को संबोधित करते हुए पवार ने मोदी पर निशाना साधते हुए उपरोक्त बातें कहीं. उन्होंने मोदी सरकार पर सभी संसाधनों का उपयोग अपने ‘भगवा’ एजेंडे और विचारधारा को लागू करने के लिए करने का आरोप लगाया.

राकांपा के इस छठे अधिवेशन में सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित पवार ने कहा कि हाल में आइआइटी के कुछ विशेषज्ञ उनसे दिल्ली में मिले और बताया कि कैसे भगवा ऐजेंडे को शिक्षा के जरिए आगे बढाया जा रहा है. उन्होंने विकास के नाम पर भगवा विचारधारा को लागू किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक चुनौती है जिसे रोकना उनकी पार्टी अपना दायित्व समझती है. पवार ने कहा कि देश का हर बडा परिवर्तन बिहार से ही गुजरकर दिल्ली पहुंचता है.

लाल कृष्ण आडवाणी का तथाकथित धर्म रथ बिहार में ही रोका गया था. राकांपा अध्यक्ष ने कहा, उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मोदी सरकार के छद्म आश्वासन और खोखले नारों का पर्दाफाश होगा. भाजपा को करारी और निर्णायक शिकस्त मिलेगी. पवार ने कहा कि उनकी पार्टी का मानना है कि कृषि तथा अर्थव्यवस्था में बढती अनिश्चितता के साथ देश के सामने जो एक गंभीर चुनौती उत्पन्न हो गयी है वह है समाज में सद्भाव में कमी. अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर आक्रमण किया जा रहा है. घर वापसी और लव जिहाद जैसी आपत्तिजनक नारों को बुलंद किया जा रहा है. भाई-भाई के बीच विद्वेष का जहर घोला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version