आसाराम के खिलाफ बलात्कार मामले में फिर तय नहीं हो पाए आरोप
अहमदाबाद: एक स्थानीय अदालत ने आज बलात्कार के एक मामले में आसाराम के खिलाफ आरोप तय करने का काम दूसरी बार स्थगित किया क्योंकि जोधपुर जेल के अधिकारी आसाराम को पेश नही कर सके. अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आरए घोघरी के सामने पेश यह मामला सूरत की एक महिला द्वारा आसाराम के खिलाफ दायर बलात्कार की […]
अहमदाबाद: एक स्थानीय अदालत ने आज बलात्कार के एक मामले में आसाराम के खिलाफ आरोप तय करने का काम दूसरी बार स्थगित किया क्योंकि जोधपुर जेल के अधिकारी आसाराम को पेश नही कर सके.
अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आरए घोघरी के सामने पेश यह मामला सूरत की एक महिला द्वारा आसाराम के खिलाफ दायर बलात्कार की शिकायत से संबंधित है. आसाराम जोधपुर में एक अन्य बलात्कार मामले में भी आरोपी हैं और वहीं जेल में बंद हैं.
अदालत ने कार्यवाही 27 जून तक के लिए स्थगित कर दी क्योंकि जोधपुर जेल के अधिकारियों ने वहां की एक अदालत का एक आदेश पेश किया जिसमें कहा गया कि जोधपुर में सुनवाई पूरी होने तक आसाराम को गांधीनगर नही ले जाया जाएगा.
एक नाबालिग लडकी द्वारा बलात्कार का आरोप लगाये जाने के बाद गिरफ्तार आसाराम जोधपुर जेल में बंद हैं.