दिल्ली सरकार शहर की बसों में 4,000 मार्शल करेगी तैनात : मंत्री
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की सडकों पर चल रहीं सभी बसों में प्रशिक्षित मार्शल तैनात करने का फैसला किया है, ताकि महिलाओं के खिलाफ हिंसा और छेडछाड की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. दिल्ली सरकार पहले चरण में 4,000 प्रशिक्षित मार्शलों को तैनात करने की योजना पहले ही बना चुकी […]
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की सडकों पर चल रहीं सभी बसों में प्रशिक्षित मार्शल तैनात करने का फैसला किया है, ताकि महिलाओं के खिलाफ हिंसा और छेडछाड की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके. दिल्ली सरकार पहले चरण में 4,000 प्रशिक्षित मार्शलों को तैनात करने की योजना पहले ही बना चुकी है, जिन्हें बाद में बढाया जाएगा.
दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में आज कहा कि दिल्ली सरकार ने राजधानी की सडकों पर चल रही डीटीसी और क्लस्टर की सभी बसों में मार्शलों को तैनात करने का फैसला किया है. ये मार्शल होम गार्ड्स और सिविल डिफेंस से लिए जाएंगे जो सार्वजनिक बसों में अप्रिय घटनाओं, खासतौर पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने में प्रशिक्षित हैं.
उन्होंने कहा कि ये केवल न सिर्फ महिला और लडकियों के खिलाफ छेडछाड और हिंसा की घटनाओं पर रोक लगाएंगे, बल्कि महिलाओं में सार्वजनिक परिवहन को यात्रा के सुरक्षित माध्यम के तौर पर इस्तेमाल करने का भरोसा भी जगाएंगे.
सरकार ने सार्वजनिक परिहवन की बसों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाने का फैसला किया है ताकि महिलाओं के खिलाफ हिंसा या छेडछाड की हर कोशिश पर बारीक नजर रखी जा सके.