एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत फिर पिछड़ा

नयी दिल्ली : एशियन यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालय अन्य संस्थानों से लगातार पीछे बने हुए हैं, जबकि इसमें जापान, सिंगापुर, हांगकांग और चीन का दबदबा है. रैंकिंग इकाई द्वारा जारी बयान के अनुसार टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2015 के अनुसार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बेंगलूर 37वें स्थान पर है और पंजाब यूनिवर्सिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 2:04 AM

नयी दिल्ली : एशियन यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालय अन्य संस्थानों से लगातार पीछे बने हुए हैं, जबकि इसमें जापान, सिंगापुर, हांगकांग और चीन का दबदबा है. रैंकिंग इकाई द्वारा जारी बयान के अनुसार टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2015 के अनुसार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस बेंगलूर 37वें स्थान पर है और पंजाब यूनिवर्सिटी को 38वां स्थान मिला है जो कि पिछले साल के मुकाबले छह स्थान नीचे है.

बयान में कहा गया कि भारत की प्रगति कमजोर हुई है इसके नौ विश्वविद्यालय शीर्ष 100 में शामिल हैं जो पिछले साल के मुकाबले एक कम है. गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत के यूनवर्सिटी वर्ल्ड रैकिंग में लगातार पिछड़ रहे है.

Next Article

Exit mobile version