जीतेन्द्र तोमर के बाद आप के और एक विधायक पर फर्जी डिग्री का आरोप
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. जीतेंद्र तोमर के बाद आप पार्टी के एक और विधायक पर फर्जी डिग्री का आरोप लग रहा है. दिल्ली कैंट से बीजेपी के पूर्व विधायक करण सिंह तंवर ने आरोप लगाया कि कैंट से आप के विधायक सुरेंद्र सिंह की डिग्री […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. जीतेंद्र तोमर के बाद आप पार्टी के एक और विधायक पर फर्जी डिग्री का आरोप लग रहा है. दिल्ली कैंट से बीजेपी के पूर्व विधायक करण सिंह तंवर ने आरोप लगाया कि कैंट से आप के विधायक सुरेंद्र सिंह की डिग्री भी फर्जी है.
उन्होंने इस संबंध में एलजी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट के डीसीपी को कम्पलेंट देकर आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 420,467,468 और 181 के तहत केस दर्ज किया गया है.
भाजपा नेता तंवर का आरोप है कि सुरेन्द्र सिंह ने सिक्किम यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री लेकर चुनाव लड़ा है. उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान झूठा हलफनामा दायर कर बताया है कि उनके पास 2012 से सिक्किम यूनिवर्सिटी से बीए डिग्री है जबकि आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के झज्जर जिले से सुरेन्द्र सिंह नाम का कोई रिकार्ड यूनिवर्सिटी के आर्टस डिपार्टमेंट में नहीं है.