म्यांमार में हमले को लेकर हमें सीना ठोकने की जरुरत नहीं : उमर अब्‍दुल्‍ला

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने म्यांमार की सीमा में सैन्य अभियान संबंधी बयानों को ‘शानदार सेल्फ गोल’ करार देते हुए कहा है कि म्यांमार द्वारा उसकी सरजमीं पर इस अभियान को अंजाम दिये जाने की बात नकारने से इन बयानों का उल्टा असर पडा है. सीमा पार अपनी तरह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 4:48 PM

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने म्यांमार की सीमा में सैन्य अभियान संबंधी बयानों को ‘शानदार सेल्फ गोल’ करार देते हुए कहा है कि म्यांमार द्वारा उसकी सरजमीं पर इस अभियान को अंजाम दिये जाने की बात नकारने से इन बयानों का उल्टा असर पडा है. सीमा पार अपनी तरह के पहले अभियान के तहत सेना के विशेष बलों ने मंगलवार को म्यांमार के भीतर ‘म्यांमा के अधिकारियों की जानकारी में’ सुनियोजित हमला किया था जिसमें कम से कम 38 उग्रवादी मारे गए थे.

ऐसा बताया जा रहा है कि ये उग्रवादी चार जून को घात लगाकर किये गये उस हमले के लिए जिम्मेदार थे जिसमें 18 भारतीय जवान मारे गये थे. रिपोर्टों के अनुसार हालांकि म्यांमा ने उसकी सरजमीं के भीतर यह हमला होने की बात नकारते हुए कहा है कि भारतीय बलों ने उग्रवादियों पर हमला भारत की सीमा के भीतर किया था. उमर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘वाह, क्या शानदार ‘सेल्फ गोल’ था.

अगली बार आप अच्छा गुप्त अभियान चलाएं और उस अभियान को स्वयं अपनी कहानी बयां करने दें और सीने ठोकने का काम भी अभियानों पर छोड दें.’ उन्होंने म्यांमार द्वारा अभियान के उसकी सीमा के भीतर अंजाम दिये जाने की बात से इनकार किये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे बयानों का उल्टा असर पडा है. उन्होंने लिखा, ‘सीना ठोकने का यह असर हुआ कि म्यांमार को इस बात को खारिज करना पडा कि अभियान को उसकी जमीन पर अंजाम दिया गया था और तरह इसका उल्टा असर पडा है.’

Next Article

Exit mobile version