शादी कराने से मना करने पर पिता की हत्या कर नेत्रहीन बेटा फरार, पुलिस कर रही तलाश
मुरैना (मप्र) : एक नेत्रहीन युवक ने कल शाम जिले के महुआ गांव में अपने पिता की पत्थर मारकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि पिता ने उसकी शादी कराने से इंकार कर दिया था. महुआ पुलिस थाना प्रभारी बी एम नायक ने आज बताया कि नेत्रहीन युवक रामवीर सखवार (25) दिल्ली स्थित नेत्रहीनों के एक […]
मुरैना (मप्र) : एक नेत्रहीन युवक ने कल शाम जिले के महुआ गांव में अपने पिता की पत्थर मारकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि पिता ने उसकी शादी कराने से इंकार कर दिया था. महुआ पुलिस थाना प्रभारी बी एम नायक ने आज बताया कि नेत्रहीन युवक रामवीर सखवार (25) दिल्ली स्थित नेत्रहीनों के एक आश्रम में रहता है, वह लगभग सप्ताह भर पहले अपने गांव आया था. रामवीर ने कल शाम पिता मुन्नीलाल (57) से अपनी शादी कराने का आग्रह किया.
इस पर पिता ने उसे समझाया, ‘गांव में अच्छे भले लडकों का विवाह नहीं हो पा रहा है, तुम तो अंधे हो.’ उन्होंने बताया कि पिता की इस बात से रामवीर नाराज हो गया और उसने मुन्नीलाल के सिर पर पत्थर से वार किया. इसी बीच उसकी मां शांतिदेवी बीच-बचाव करने आई, तो उसने उसे भी पत्थर मारकर घायल कर दिया. नायक ने कहा कि सिर के पिछले हिस्से में पत्थर का गहरा वार होने की वजह से मुन्नीलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शांति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पिता की हत्या करने के बार नेत्रहीन युवक रामवीर घटनास्थल से फरार हो गया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी नेत्रहीन युवक रामवीर के खिलाफ हत्या एवं हत्या के प्रयास सहित भादंवि की अन्य संबंधित धाराओं में प्रकरण कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है और मुन्नीलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.