वी के सिंह जांच रिपोर्ट की प्रति के लिए आज दे सकते हैं आरटीआई आवेदन
नयी दिल्ली: अपने द्वारा स्थापित गुप्त खुफिया इकाई की कथित गतिविधियों को लेकर निशाने पर चल रहे पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह सोमवार को आरटीआई आवेदन देकर टीएसडी के कामकाज की सैन्य जांच की प्रति मांगने पर विचार कर रहे हैं. उनके वकील विश्वजीत सिंह ने कहा, ‘‘हम सेना द्वारा सौंपी गयी उस रिपोर्ट […]
नयी दिल्ली: अपने द्वारा स्थापित गुप्त खुफिया इकाई की कथित गतिविधियों को लेकर निशाने पर चल रहे पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह सोमवार को आरटीआई आवेदन देकर टीएसडी के कामकाज की सैन्य जांच की प्रति मांगने पर विचार कर रहे हैं.
उनके वकील विश्वजीत सिंह ने कहा, ‘‘हम सेना द्वारा सौंपी गयी उस रिपोर्ट की प्रति मांगने के लिए कल आरटीआई आवेदन देने की योजना बना रहे हैं. ‘‘जब सिंह के करीबी से पूछा गया कि क्या शीर्ष गुप्त जांच रिपोर्ट आरटीआई के माध्यम से मांगी जा सकती है, तो उन्होंने कहा कि जब सरकार मीडिया संगठनों को वह रिपोर्ट लीक कर सकती है तो उसे हमें भी देने को सहर्ष तैयार रहना चाहिए.
टेक्नीकल सपोर्ट डिवीजन(टीएसडी)जनरल सिंह के कार्यकाल में स्थापित की गई थी और उस पर अनधिकृत अभियान चलाने एवं वित्तीय गड़बड़ियां करने का आरोप है. इस इकाई पर जम्मू कश्मीर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का भी आरोप है.हालांकि जनरल सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया है.