पाकिस्तान की भाषा ना बोले कांग्रेस : भाजपा
नयी दिल्ली : म्यामांर में उग्रवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई पर कुछ केंद्रीय मंत्रियों के बयानों को कांग्रेस द्वारा ‘शेखी बघारने वाले और अंधराष्ट्रवादी’ बताये जाने पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि इस विपक्षी दल को ‘पाकिस्तान की भाषा’ बोलना बंद करके राष्ट्र हित में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. भाजपा […]
नयी दिल्ली : म्यामांर में उग्रवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई पर कुछ केंद्रीय मंत्रियों के बयानों को कांग्रेस द्वारा ‘शेखी बघारने वाले और अंधराष्ट्रवादी’ बताये जाने पर पलटवार करते हुए भाजपा ने आज कहा कि इस विपक्षी दल को ‘पाकिस्तान की भाषा’ बोलना बंद करके राष्ट्र हित में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने यहां कहा, ‘लोकसभा चुनाव हारने के बाद से कांग्रेस निराशा की स्थिति में है. वह नकारात्मक विचारों से ग्रस्त हो गई है और हर चीज की बस आलोचना ही कर रही है. उसे वास्तविकता को स्वीकार करना चाहिए और पाकिस्तान की भाषा नहीं बोलनी चाहिए.’ उन्होंने कहा, इस आचरण की बजाय कांग्रेस को अब रचनात्मक भूमिका निभाना शुरू करके राष्ट्र हित और देश की सुरक्षा के पक्ष में बात करनी चाहिए.
शर्मा ने कहा, ‘म्यांमार मामले में सरकार की आलोचना करने की बजाय कांग्रेस को कुछ भारतीय सैनिकों की हत्या करने वाले नगा विद्रोहियों को मार गिराने के लिए सैन्य बलों को बधाई देनी चाहिए थी और आतंकवाद से लडने की सरकार की इच्छा की सराहना करनी चाहिए थी. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने म्यांमार में उग्रवादियों के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर कथित रूप से ‘शेखी बघारने और अंधराष्ट्रवाद’ से भरे बयान देने के लिए केंद्रीय मंत्रियों को आडे हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को अपने मंत्रियों को ‘संयम और परिपक्वता’ बरतने की सलाह देनी चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को नेपाल के अनुभव से सबक लेना चाहिए जब राहत कार्यों के अत्यधिक प्रचार के कारण हमें शर्मिन्दा होना पडा. भाजपा नेता ने कांग्रेस प्रवक्ता की इस ‘गैर जिम्मेदाराना’ सलाह को खारिज करते हुए कहा, ‘म्यांमार कार्रवाई तो बस शुरुआत है. भारत की सुरक्षा के साथ जो भी खिलवाड करेगा या चुनौती देगा, उसे ऐसी ही कार्रवाई का सामना करना पडेगा.