शिमला : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पांच दिन के प्रवास पर आज यहां पास में देवदार के घने जंगलों से घिरे रिसार्ट ‘द रिटरीट’ पहुंचे और प्रदेश आगमन पर उनका यहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मुखर्जी का विमान यहां से 14 किलोमीटर दूर कल्याणी हैलीपेड पर उतरा और राज्यपाल कल्याण सिंह तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने उनका स्वागत किया.
राष्ट्रपति हैलीपेड से सीधे मशोबरा स्थित रिसार्ट ‘द रिटरीट’ पहुंचे जो हैलीपेड से महज आधा किलोमीटर दूर है. वह औपनिवेशिक काल के इस रिसार्ट में चार दिन ठहरेंगे और 14 जून को लौटेंगे. मशोबरा में पर्वतीय चोटी पर स्थित इस इमारत को 1895 में तत्कालीन वायसराय ने अपने नियंत्रण में ले लिया था.
राष्ट्रपति साल में कम से कम एक बार ‘द रिटरीट’ आते हैं और उनके प्रवास के दौरान उनका मुख्य दफ्तर इस जगह स्थानांतरित हो जाता है. अपने प्रवास के दौरान राष्ट्रपति किसी आधिकारिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. वह केवल 12 जून को राजभवन में राज्यपाल द्वारा उनके सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोज में शामिल होंगे.
राष्ट्रपति 14 जून को राज्य के वरिष्ठ महानुभावों, मंत्रियों और अधिकारियों को भोज देंगे. हैलीपेड पर राष्ट्रपति का स्वागत करने के दौरान कैबिनेट मंत्री विद्या स्ट्रोक्स और अन्य अधिकारी मौजूद थे.