दंगों का राजनीतिक फायदा न उठायें : मनमोहन

नयी दिल्ली : राजीतिक दलों से सांप्रदायिक हिंसा का राजनीतिक फायदा उठाने से बचने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राज्यों से कहा कि वे दंगा करने और भडकाने वाले तत्वों के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई करें चाहे ऐसे तत्व कितने भी शक्तिशाली हों या किसी भी राजनीतिक दल से संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 10:30 AM

नयी दिल्ली : राजीतिक दलों से सांप्रदायिक हिंसा का राजनीतिक फायदा उठाने से बचने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज राज्यों से कहा कि वे दंगा करने और भडकाने वाले तत्वों के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई करें चाहे ऐसे तत्व कितने भी शक्तिशाली हों या किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखते हों.

सिंह ने यहां राष्ट्रीय एकता परिषद की 16वीं बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि सांप्रदायिक घटनाओं का बिना वक्त खोये और निष्पक्ष एवं सख्त तरीके से मुकाबला करना राज्यों की जिम्मेदारी है. यह सुनिश्चित करने की जरुरत है कि स्थानीय प्रशासन न सिर्फ तेजी से छोटी घटनाओं को बडा रूप लेने से रोके बल्कि सांप्रदायिक हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द सजा दिलवाये.

उन्होंने कहा, दंगा करने और भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में सरकार की पूरी ताकत का इस्तेमाल होना चाहिए, चाहे वह कितने भी शक्तिशाली हों या किसी भी राजनीतिक दल से संबंध रखते हों. अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वैसे तो इस परिषद की हर बैठक महत्वपूर्ण होती है लेकिन चूंकि आज की बैठक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और उसके पडोसी जिलों में हुए सांप्रदायिक दंगों के फौरन बाद हो रही है इसलिए इसकी अहमियत और भी बढ जाती है.

उन्होंने कहा, ये घटनाएं ऐसी सांप्रदायिक नफरत को जाहिर करती हैं जो हमारे देश के कौमी किरदार के खिलाफ हैं और जिसकी हम सबको गहरी चिंता होनी चाहिए. एक छोटे से मामले पर एक मामूली से हादसे का नतीजा यह हुआ कि 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी, सौ से ज्यादा लोग घायल हुए और कई लाख करोड रुपये संपत्ति का नुकसान हुआ.

Next Article

Exit mobile version