10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इशरत जहां एनकाउंटर मामले में प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ

अहमदाबाद : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री प्रफुल पटेल से आज पूछताछ की. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री से गांधीनगर में पूछताछ की गई. यह पूछताछ इशरत जहां और तीन अन्य के साथ फर्जी मुठभेड़ों की जांच में बाधा पहुंचाने […]

अहमदाबाद : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री प्रफुल पटेल से आज पूछताछ की. सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री से गांधीनगर में पूछताछ की गई. यह पूछताछ इशरत जहां और तीन अन्य के साथ फर्जी मुठभेड़ों की जांच में बाधा पहुंचाने की रणनीति पर निर्णय लेने के लिए नवंबर 2011 मे आयोजित कथित बैठक के संबंध में की गई.

बैठक में हिस्सा लेने वाले नौ व्यक्तियों में शामिल निलंबित आईपीएस अधिकारी जी एल सिंघल ने जांचकर्ताओं को दो पेन ड्राइव सौंपे हैं जिसमें बैठक की बातचीत रिकार्ड की गई है. सिंघल अब जमानत पर रिहा हैं क्योंकि एजेंसी उनके खिलाफ निर्धारित 90 दिन के भीतर आरोपपत्र दायर करने में असफल रही.

महाधिवक्ता जनरल कमल त्रिवेदी के निजी चैंबर में हुई बैठक में शामिल व्यक्तियों में सिंघल, उनके वकील मित्र रोहित वर्मा, जी सी मुरमू, ए के शर्मा, पटेल, तत्कालीन विधि राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा, तत्कालीन पूर्व मंत्री एवं अब कृषि मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा तथा इशरत मामले में अन्य आरोपी तरण बरोट शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें