श्रीनगर में आतंकी हमला, एक जवान शहीद

श्रीनगर : शहर में आज हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया. हमला आज सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर उस समय हुआ जब सीआईएसएफ के दो जवान इकबाल पार्क के नजदीक स्थित एक व्यस्त बाजार में खरीदारी कर रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 11:37 AM

श्रीनगर : शहर में आज हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया.

हमला आज सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर उस समय हुआ जब सीआईएसएफ के दो जवान इकबाल पार्क के नजदीक स्थित एक व्यस्त बाजार में खरीदारी कर रहे थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की संख्या दो थी जिन्होंने साइलेंसर लगी पिस्तौलों का इस्तेमाल किया और जवानों को नजदीक से गोली मार दी. इस दौरान जवानों के पास कोई हथियार नहीं था.

उन्होंने कहा कि जवानों को यहां के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक की मौत हो गयी और दूसरे का उपचार चल रहा है.पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और हमलावरों की धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान छेड़ दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version