23 से 30 जून तक चलेगा दिल्ली का बजट सत्र
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज ऐलान किया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के शेष नौ महीनों के लिए बजट सत्र 23 से 30 जून तक होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज यह फैसला लिया गया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘सरकार ने बजट […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज ऐलान किया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष के शेष नौ महीनों के लिए बजट सत्र 23 से 30 जून तक होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आज यह फैसला लिया गया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘सरकार ने बजट का प्रारुप तैयार कर लिया है और केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए इसे उपराज्यपाल के पास भेज दिया है.’
उन्होंने कहा, ‘आज की कैबिनेट बैठक में हमने बजट सत्र 23 से 30 जून तक बुलाने का फैसला किया.’ सूत्रों ने बताया कि बजट में बिजली पर दी जा रही सब्सिडी को जारी रखने के लिए कोष का प्रावधान करेगी जो इस महीने खत्म हो रहा है. मार्च के महीने में दिल्ली सरकार ने विधानसभा में अप्रैल से जून तक का लेखानुदान पेश किया था ताकि वे अपनी कई आर्थिक योजनाओं को चला सके और 2015-2016 में 37,750 करोड रुपये खर्च करने की योजना का ऐलान किया था.
उनसे जब विधानसभा में बजट पेश करने की तिथि के बारे में सवाल किया गया, तो सिसोदिया ने कहा कि सरकार इस बारे में जल्दी ही ऐलान करेगी.