नयी दिल्ली : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू की कथित फोन टैपिंग के मामले को लेकर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में चल रहे विवाद के मद्देनजर राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की. बैठक की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है. नायडू ने कल मोदी से मिलकर अनुरोध किया था कि वह तेलंगाना सरकार द्वारा उनके फोन की कथित रूप से टैपिंग कराए जाने की जांच कराएं.
मोदी के साथ बैठक के बाद नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा था, ‘तेलंगाना सरकार पक्षपाती है. कोई गैरकानूनी टैपिंग कैसे कर सकता है, यह अनुचित है, यह अनैतिक है? उन्हें इसकी उच्चस्तरीय समिति से जांच करानी होगी और समुचित कार्रवाई करनी होगी.’