सोमनाथ भारती की पत्नी ने कराया मेडिकल परीक्षण
नयी दिल्ली: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका ने आज उन पर घरेलू हिंसा और उत्पीडन का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्र की शिकायत द्वारका में दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में दर्ज […]
नयी दिल्ली: दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका ने आज उन पर घरेलू हिंसा और उत्पीडन का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्र की शिकायत द्वारका में दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में दर्ज की गयी. उसे (शिकायत को)आगे की जांच और रिपोर्ट के लिए महिलाओं के विरुद्ध अपराध शाखा के पास भेज दिया गया है. ’’ लिपिका ने भारती के खिलाफ वही आरोप लगाए हैं जो उन्होंने कल दिल्ली महिला आयोग में दर्ज अपनी शिकायत में लगाए थे.
उन्होंने आयोग में 26 पृष्ठों की शिकायत दर्ज करायी थी और आरोप लगाया था कि जब वह तीसरी बार गर्भवती हुई तब भारती ने उन्हें गर्भपात के लिए बाध्य किया. निरंतर उत्पीडन से परेशान होकर उन्होंने एक बार अपनी कलाई काट लेने की कोशिश की थी.
उन्होंने आयोग में दर्ज शिकायत में कहा है, ‘‘मैं और मेरे बच्चे पति सोमनाथ भारती के हाथों मानसिक, शारीरिक और मौखिक यातना एवं उत्पीडन के शिकार हैं. मेरे पति और उनके समर्थकों से निरंतर खतरा है.’’ पुलिस सूत्रों के अनुसार बाद में वह अपने जख्मों का मेडिकल परीक्षण कराने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेजी गयीं. उन्होंने दावा किया है कि ये जख्म उनके पति ने उन्हें दिए हैं.
इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है क्योंकि पुलिस अधिकारी आगे की कार्रवाई तय करने के लिए कल पुलिस मुख्यालय में अपने वरिष्ठों से परामर्श करेंगे. इस दंपति के दो बच्चे हैं. लिपिका पति से अलग बच्चों के साथ द्वारका में रहती हैं.
लिपिका द्वारा भारती के विरुद्ध घरेलू हिंसा, मानसिक उत्पीडन, दहेज और फर्जीवाडे का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने कल भारती को नोटिस जारी किया था. उन्हें 26 जून को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा गया है. लिपिका के आरोपों पर भारती ने आरोप लगाया कि लिपिका ने उन्हें धमकी दी है कि वह उनका राजनीतिक करियर चौपट कर देंगी और शायद उन्होंने इसके लिए यह मार्ग चुना है.