वाड्रा के खिलाफ जांच की मांग करने वाले सांसद ने पार्टी छोड़ी
रेवाड़ी (हरियाणा) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे की जांच की मांग से हाल में सुर्खियों में आए पार्टी सांसद इंदरजीत सिंह ने आज कहा कि वह कांग्रेसी सियासत को अलविदा कह रहे हैं.यहां एक रैली को संबोधित करते हुए गुड़गांव से लोकसभा सदस्य सिंह ने कहा कि वह […]
रेवाड़ी (हरियाणा) : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे की जांच की मांग से हाल में सुर्खियों में आए पार्टी सांसद इंदरजीत सिंह ने आज कहा कि वह कांग्रेसी सियासत को अलविदा कह रहे हैं.यहां एक रैली को संबोधित करते हुए गुड़गांव से लोकसभा सदस्य सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस के टिकट पर अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि वह पार्टी के मौजूदा हालात से खुश नहीं हैं.
उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस में 35 साल से हूं, लेकिन मौजूदा हालात में मैं कांग्रेस पार्टी से चुनाव नहीं लड़ूंगा..और मैं कांग्रेसी सियासत को अलविदा भी कहता हूं. सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के बीच कुछ मतभेद थे और वह कुछ समय से नाराज चल रहे थे. तकरीबन दो साल पहले उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था. तब से वह खासे नाराज थे.
पिछले महीने उस समय सिंह खबरों की सुर्खियों में आए जब उन्होंने वाड्रा के सौदे की उचित जांच की मांग की और कहा कि अगर वाड्रा दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा दी जाए.