ओडिशा में छह माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

मलकानगिरि (ओडिशा) : ओडिशा के मलकानगिरि जिले में कई नक्सली अभियानों में शामिल रहे छह माओवादियों ने विद्रोही क्रियाकलापों से मोहभंग होने के कारण आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी एक निजी स्टील कंपनी की पाइपलाइन में विस्फोट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 5:37 PM

मलकानगिरि (ओडिशा) : ओडिशा के मलकानगिरि जिले में कई नक्सली अभियानों में शामिल रहे छह माओवादियों ने विद्रोही क्रियाकलापों से मोहभंग होने के कारण आज पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.

मलकानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी एक निजी स्टील कंपनी की पाइपलाइन में विस्फोट, कई इमारतों में धमाका करने और बीते पांच साल में लूटपाट तथा वसूली सहित कई अपराधों में शामिल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सभी छह माओवादी रंगिनीगुडा और रालेगुडा क्षेत्रों के हैं. उन्होंने कहा कि वे सुदूरवर्ती गांवों में बैठक आयोजित करने और सूचनाएं एकत्रित करने में शामिल रहे हैं. एसपी ने कहा कि उनकी पहचान राजू हेनतला (43), भांजा हेनतला (35), पुरुषोत्तम खारा (27), रुपा खिला (42), तृप्ति (25) और गोपीनाथ पांगी (28) के रुप में हुई है. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों ने कहा कि उन्होंने मुख्यधारा में लौटने का फैसला इसलिए किया क्योंकि माओवादी अपनी विचारधारा से भ्रमित हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version