गेमिंग कंपनी ने लॉन्च किया मोदी गेम
नयी दिल्लीः अब आनेवाले लोकसभा चुनाव को गेमिंग कंपनियां भी भुनाने में लग गयी है. राजनीति में चर्चा का केंद्र बने अरविंद केजरीवाल व नरेंद्र मोदी के गेम कंपनियां लॉन्च कर रही है. मोदी की पहचान एक दमदार और कद्दावर नेता की है. मोदी युवाओं के बीच भी खासे लोकप्रिय हैं. यही कारण है कि […]
नयी दिल्लीः अब आनेवाले लोकसभा चुनाव को गेमिंग कंपनियां भी भुनाने में लग गयी है. राजनीति में चर्चा का केंद्र बने अरविंद केजरीवाल व नरेंद्र मोदी के गेम कंपनियां लॉन्च कर रही है. मोदी की पहचान एक दमदार और कद्दावर नेता की है. मोदी युवाओं के बीच भी खासे लोकप्रिय हैं. यही कारण है कि मोदी और अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं पर एड्रायड फोन के लिए गेम बनाया जा रहा है.
इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ही हफ्तों पहले लॉन्च किया गया. इसे बनाने वाली कंपनी ‘डेक्साटी’ का कहना है कि ये गेम ‘भारतीय जनता पार्टी या नरेंद्र मोदी से प्रायोजित नहीं है इस गेम को बस मनोरंजन के लिए बनाया गया है. इस गेम में मोदी को इन सभी राज्यों में आने वाली चुनौतियों को दौड़ते हुए पार करना होता है और बैलट बॉक्स तक पहुंचना होता है. गेम में बारह लेवल हैं, गेम में मोदी न सिर्फ भाग कर लेवल पार कर रहे हैं बल्कि उड़ भी रहे है. इसी तरह का गेम केजरीवाल को लेकर भी बनाया गया है.