पाकिस्तान से वार्ता में जल्दबाजी नहीं दिखाए सरकार: भाजपा

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस माह न्यूयार्क जाएं तो साजगार (प्रेरक) माहौल की गैर मौजूदगी में भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत में कोई ‘‘जल्दबाजी’’ नहीं दिखानी चाहिए.भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2013 6:32 PM

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस माह न्यूयार्क जाएं तो साजगार (प्रेरक) माहौल की गैर मौजूदगी में भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत में कोई ‘‘जल्दबाजी’’ नहीं दिखानी चाहिए.

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने पर सरकार को जिस तरह की प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी, वह उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं कर रही है और पाकिस्तान को ऐसी गतिविधियों से रोकने के लिए उसपर काफी अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं डाल सकी.

सिंह ने कहा, ‘‘इस माह, प्रधानमंत्री न्यूयार्क जा रहे हैं. खबरें हैं कि वहां वह अपने पाकिस्तानी समकक्ष से मुलाकात कर सकते हैं. मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि जब कोई साजगार माहौल नहीं है तो वहां बातचीत की क्यों कोई जल्दबाजी हो?’’ भाजपा अध्यक्ष ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मनमोहन को आम अवाम के सामने साफ करना चाहिए कि अगर बातचीत होती है तो सरकार पाकिस्तान को कैसा पैगाम देना चाहेगी.

Next Article

Exit mobile version